चेन्नई| रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टीम के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की सराहना करते हुए कहा है कि वह बहुमुखी प्रतिभा के धनी होने के कारण किसी भी पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। डीविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल के पहले मुकाबले में 27 गेंदों पर 48 रन बनाए थे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली ने कहा, "डीविलियर्स के होने से विपक्षी टीम बैचेन हो जाती है। हमारा बल्लेबाजी क्रम मजबूत है जिसका हम इस्तेमाल करना चाहते हैं। डीविलियर्स टीम के ऐसे खिलाड़ी है जिनमें बहुमुखी प्रतिभा है और उन्होंने धीमे विकेट पर प्रदर्शन करके दिखाया जो कई खिलाड़ी नहीं कर सकते हैं।"
कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान डीविलियर्स से बात की थी और उन्होंने कोहली को गेंद को करीब से देखने की सलाह दी थी।
-- आईएएनएस
रणजी ट्रॉफी - चंडीगढ़ ने दिल्ली को 9 विकेट से रौंदा
जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने विश्व रिकॉर्ड धारक को बनाया नया कोच
इंडिया ए की हार, जुरेल-प्रसिद्ध ने पर्थ टेस्ट के लिए पेश की दावेदारी
Daily Horoscope