ईस्ट लंदन। दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। लगभग एक साल बाद अपना पहला मैच खेलने उतरे स्टेन ने बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को एक रन से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड जब 178 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी जब पारी के तीसरे ओवर में स्टेन ने जोस बटलर को आउट करके दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। स्टेन ने पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ा। ताहिर के नाम 35 टी20 मैचों में 61 विकेट दर्ज थे और उनके नाम टी20 में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड था।
भारत की पाकिस्तान से आर-पार की जंग, एक और हार तोड़ सकती है टी20 विश्व कप जीतने का सपना
दौसा पुलिस लीग (DPL) T20 क्रिकेट टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबलों का दौर
हॉकी इंडिया लीग में उठेगा 'हैदराबाद का तूफान'
Daily Horoscope