एडिलेड| ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन फिट हो गए हैं और वह भारत के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू मुकाबले में डेब्यू कर रहे हैं। आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने कहा था कि ग्रीन का खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करता है। गुरुवार को ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास किया और मैच से पहले पैट कमिंस ने उन्हें बैगी ग्रीन पहनाकर उनके आधिकारिक तौर पर डेब्यू की घोषणा कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा एक दिन पहले ही कहा था कि ग्रीन गुरुवार को पहले टेस्ट से पदार्पण करेंगे। पेन ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ग्रीन एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे और चार ओवर से ज्यादा का स्पेल डालेंगे, यह सीमा वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उनके लिए तय की गई है।
पहले कहा जा रहा था कि ग्रीन पारी की शुरुआत करत सकते हैं लेकिन अब टीम प्रबंधन ने ग्रीन को छठे क्रम पर खिलाने का फैसला किया।
ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी और इसी के चलते वह कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसी चोट के चलते उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय था। मंगलवार को उनका टेस्ट हुआ जिसे उन्होंने पास कर लिया था।
--आईएएनएस
दिल्ली जीएम ओपन - अभिजीत गुप्ता ने चौथा खिताब जीतकर रचा इतिहास
शूटिंग विश्व कप- आर्य-अर्जुन ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
मारक्रम के पराक्रम से दक्षिण अफ्रीका को पहला आईसीसी विश्व खिताब ,,WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Daily Horoscope