मेलबोर्न। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अधिक से अधिक अभ्यास मैच खेलने के अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। सीए अपनी मेजबानी में इस वर्ष के आखिर में भारत के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले मेहमान टीम के साथ ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से सीरीज हारने के बाद शास्त्री ने कहा था कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के पूर्व ज्यादा से ज्यादा अभ्यास मैच खेलना चाहते हैं। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केवल एक अभ्यास मैच खेला था।
सीए के प्रवक्ता ने कहा, हम बीसीसीआई के साथ इस विकल्प पर चर्चा करने को तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें सीरीज से पहले टूर मैचों की संख्या में इजाफा करने का कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 नवंबर से 18 जनवरी तक तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं।
‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मुझे ओसामा कहा’
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope