सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घरेलू फस्र्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के अंतिम चरण के मुकाबलों को रद्द कर दिया। यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते खतरों के कारण लिया गया है। सीए ने कहा है कि वह हालात पर नजर रखे हुए और इसी के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि अगले 12 दिनों में फाइनल कराया जा सकता है या नहीं। शेफील्ड शील्ड का फाइनल 27 मार्च को खेला जाना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस के कारण ही न्यूजीलैंड के साथ जारी अपनी वनडे सीरीज को रद्द कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में कोरोनावायरस तेजी से पैर पसार रहा है और इसे रोकने को लेकर देश में गंभीर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेले गए वनडे में एक भी दर्शक नहीं था।
इसके बाद सीरीज के अगले दो वनडे रद्द कर दिए गए। ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन और न्यूजीलैंड के लोकी फग्र्यूसन कोरोनावायरस के संदिग्ध पाए गए थे। उनका टेस्ट हुआ, जिसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्होंने चैन की सांस ली।
IPL : हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
Daily Horoscope