नई दिल्ली। क्रिकेट की मशहूर वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने खेल के तीनों प्रारूप में साल 2018 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन किया है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वेबसाइट की टेस्ट और वनडे टीमों में तो जगह पाने में सफल रहे हैं, लेकिन टी20 टीम में वे नहीं हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर तीनों प्रारूप की टीमों में चुने गए हैं। वहीं इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को टी20 में शामिल किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कोहली को वनडे टीम का कप्तान चुना गया है तो वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों की नाक में दम करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को वनडे और टी20 में शामिल किया गया है। टी20 में उनके साथ भारत के कुलदीप यादव हैं।
कुलदीप टी20 में भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। वनडे में भारत के चार खिलाडिय़ों को जगह मिली है। कोहली के साथ भारत की वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेबसाइट की वनडे टीम में शामिल हो सके हैं। वेबसाइट ने साल-2018 की महिला टीम भी चुनी है। इसमें भारत की तीन खिलाड़ी चुनी गई हैं। टीम की कप्तान भारत की हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। हरमनप्रीत के अलावा सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और पूनम यादव को टीम में चुना गया है।
गिल और अय्यर के शतक; सूर्यकुमार और राहुल के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 399/5 का विशाल स्कोर बनाया
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
Daily Horoscope