तरोउबा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के फाइनल में जगह बना ली है। ट्रिनबागो ने यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर 2 के मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 20 रन से हरा दिया। सेंट किट्स के सामने 166 रन का लक्ष्य था और वह निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना पाई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल से थी, लेकिन वे खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें अली खान ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन के हाथों कैच कराया। विकेटकीपर थॉमस ने सर्वाधिक 35 रन ठोके। उनकी 26 गेंदों की पारी में चार चौके व एक छक्का शुमार रहा। ब्रेंडन किंग ने 33, फेबियन एलेन ने नाबाद 32, कार्लोस ब्रेथवेट ने 16 व वान डर डुसेन ने 14 रन का योगदान दिया।
एविन लेविस 4, डेविसिच 6 और बेन कटिंग 2 रन ही बना सके। मैन ऑफ द मैच फवाद अहमद ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुनील नरेन को दो और अली खान, कोलिन इनग्राम व केवन कूपर को 1-1 विकेट मिला। कप्तान ड्वेन ब्रावो के चार ओवर में 44 रन बने और उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।
एबी डिविलियर्स ने विराट से पहली मुलाकात के बारे में कहा..'मुझे लगा वह काफी घमंडी हैं'
नडाल ने मोंटे कार्लो मास्टर्स में वापसी से किया इंकार
मियामी ओपन: सबालेंका सत्र के पांचवें क्वार्टरफाइनल में
Daily Horoscope