इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने निर्धारित
20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज व
विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने सर्वाधिक 44 रन बटोरे। रोंची ने 35 गेंदों पर छह
चौके व एक छक्का लगाया। जेसन मोहम्मद ने 24, हेतमायेर ने 15, एमरित ने
नाबाद 14, रुदरफोर्ड ने 12 व शैफर्ड ने 10 रन की पारी खेली। ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह
कप्तान ग्रीन
5, तनवीर 3, चाडविक वाल्टन 1 व डेलपोर्ट 0 रन पर आउट हुए। खारी पियरे ने
तीन, कप्तान ड्वेन ब्रावो ने दो और अलि खान, फवाद अहमद व सुनील नरेन ने 1-1
विकेट झटका। पियरे मैन ऑफ द मैच व मुनरो मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope