प्रोविडेंस। गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने यहां कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तलावास को 77 रन से हरा दिया। गुयाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए। कप्तान शोएब मलिक ने महत्वपूर्ण पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। मलिक ने 45 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 73 रन ठोके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हालांकि गुयाना ने चार विकेट आठ रन पर ही गंवा दिए थे। मलिक और शेरफाने रुदरफोर्ड ने पांचवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। रुदरफोर्ड ने 43 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की बदौलत 45 रन ठोके। कीमो पॉल ने नाबाद 18 रन बनाए। शिमरोन हेतमायेर और विकेटकीपर निकोलस पूरण खाता भी नहीं खोल पाए। ओशाने थॉमस व ग्रीन ने 2-2 और जाहिर खान व इमरान खान ने 1-1 विकेट लिया।
बीसीसीआई अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट के लिए चंडीगढ़ की टीम घोषित, पारुषि करेगी अगुवाई
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
Daily Horoscope