नई दिल्ली। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण बाधित रहा और इस कारण यह मैच परिणाम के बिना ही समाप्त हो गया। बे ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 102 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच में नौ ओवर तक ही गेंदबाजी हो सकी। इसके बाद आई बारिश के कारण मैच को रद्द कर दिया गया। न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 66 रन बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो अपना तीसरा टी20 शतक पूरा नहीं कर पाए।
मुनरो की 23 गेंदों की पारी में 11 चौके और तीन छक्के शुमार रहे। मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए टी20 में दूसरा और ओवरऑल संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। मुनरो ने 18 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ दी। 30 वर्षीय मुनरो के 37 टी20 में 843, 30 वनडे में 693 और एक टेस्ट में 15 रन हैं।
अब हम नजर डालेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-
राष्ट्रमंडल खेल - विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने मुक्केबाजी में जीता स्वर्ण पदक
CWG 2022 : नीतू के बाद अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में देश को दिलाया स्वर्ण पदक
खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की है इजाजत : रोहित शर्मा
Daily Horoscope