लंदन। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कोलिन एकरमैन (Colin Ackermann) टी20 क्रिकेट के एक मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। एकरमैन ने बुधवार को बर्मिंघम बीयर्स के खिलाफ हुए टी20 ब्लास्ट के मैच में लीसेस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 18 रन देकर सात विकेट चटकाए। उनकी टीम ने 55 रनों के बड़े अंतर के साथ मुकाबले में जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एकरमैन ने सात में से छह विकेट दो ओवर के अंदर ही ले लिए। 190 रनों का पीछा करते हुए बर्मिंघम की टीम ने अपने आखिरी के आठ विकेट केवल 20 रनों के अंदर ही खो दिए। बर्मिंघम की पूरी टीम 134 रनों पर ढेर हो गई। आईसीसी की वेबसाइट ने 28 वर्षीय एकरमैन के हवाले से बताया कि मैंने लाखों सालों में भी ऐसा रिकॉर्ड बनाने के बारे में नहीं सोचा था। मैं एक बैटिंग-ऑलराउंडर हूं।
मैं अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हूं : हेल्स
महिला हॉकी : भारतीय टीम की अर्जेटीना-बी टीम से हार
इंग्लैंड सीरीज से पहले एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहेगी भारतीय टीम
Daily Horoscope