नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कामकाज देखने के लिए गठित की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय ने रविवार को कहा कि अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (डब्ल्यूआईपीएल) का भी आयोजन हो सकता है। राय ने कहा कि सीओए देश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काफी कुछ कर रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राय ने टाइम्स लिट फेस्टिवल में कहा, डायना एडुल्जी (सीओए की सदस्य), मिताली राज व झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर हमने कई चीजों पर विचार किया है और उम्मीद है कि अगले साल से आप महिला क्रिकेट को ज्यादा देखेंगे और हो भी सकता है कि अगले साल से महिला आईपीएल का भी आयोजन हो। राय ने कहा, पिछले तीन महीनों में हमने महिला क्रिकेट खिलाडिय़ों की मैच फीस को दो गुना कर दिया है। जो हमने किया है वो काफी हद तक पुरुष टीम के बराबर है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर जुर्माना
बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स : ट्रीसा-गायत्री ने मलेशियाई जोड़ी को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखीं
एडिलेड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास गति है : गावस्कर
Daily Horoscope