• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

क्राइस्टचर्च टेस्ट : विलियम्सन, निकोलस ने न्यूजीलैंड को मजबूत किया

Christchurch Test: Williamson, Nicholas strengthen New Zealand - Cricket News in Hindi

क्राइस्टचर्च| कप्तान केन विलियम्सन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन सोमवार को न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दूसरे दिन का अंत न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 286 रनों के साथ किया है। विलियम्सन 112 रन बनाकर नाबाद हैं और उनके साथ हेनरी निकोलस 89 रन बनाकर कप्तान के साथ डटे हैं।

पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 297 रनों पर ही ऑल आउट हो गई थी। दूसरे दिन अपनी पहली पारी खेलने उतरी कीवी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ ने 52 के कुल स्कोर पर कीवी टीम के दो विकेट चटका दिए।

52 के कुल स्कोर पर टॉम ब्लंडल (16) को अशरफ ने आउट किया। इसी स्कोर पर टॉम लाथम (33) को अफरीदी ने पवेलियन भेज दिया। 71 के कुल स्कोर पर रॉस टेलर (12) को मोहम्मद अब्बास ने आउट कर कीवी टीम को तीसरा विकेट दिलाया। यहां कीवी टीम को चौथा झटका लग गया होता। निकोलस आउट हो गए थे लेकिन वो नो बाल निकली जिसके कारण निकोलस बच गए और मैच का पासा पलट गया।

इसके बाद विलियम्सन और निकोलस ने पाकिस्तान को चौथी सफलता हाथ नहीं लगने दी। इस बीच विलियम्सन ने अपने करियर का 24वां टेस्ट शतक पूरा किया।

दोनों ने अभी तक चौथे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी कर ली है और साथ ही यह सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान टीम हावी नहीं हो पाए।

विलियम्सन ने अभी तक 175 गेंदों का सामना किया और 16 चौके लगाए हैं। वहीं निकोलस 186 गेंद खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक आठ चौके मारे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Christchurch Test: Williamson, Nicholas strengthen New Zealand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: christchurch test, williamson, nicholas, strengthen, new zealand, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved