दिल्ली । वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बधाई दी है। वार्नर टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले 7वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने पाकिस्तान के साथ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 335 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गेल ने ट्विटर पर लिखा, “ट्रिपल क्लब में डेविड वार्नर का स्वागत।“ गेल और वार्नर दुनिया के उन 31 बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक तिहरा शतक लगाया है। गेल 2 बार टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने पहली बार 2005 में एंटिगुआ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 317 और 2010 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ 333 रनों की पारी खेली थी।
वार्नर के अलावा टेस्ट मैचों में डॉन ब्रैडमैन (334, 304), आरबी सिम्पसन (311), आरएम कूपर (307), मार्क टेलर (334 नाबाद), मैथ्यू हेडन (380), माइकल क्लार्क (329 नाबाद) ने तिहरे शतक लगाए हैं। वार्नर ने इसके साथ एडिलेड ओवल मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत योग अपने नाम किया। इस मैदान पर 299 रनों का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम था।
लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली
जोए रूट की टी-20 टीम से छुट्टी, ईसीबी ने किया दक्षिण अफ्रीका दौरे की टीम का ऐलान
बिग बैश लीग से वापसी को तैयार ग्लैन मैक्सवेल, 8 माह बाद क्रिकेट में करेंगे वापसी
Daily Horoscope