नई दिल्ली। भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते नजर आएंगे। नॉटिंघमशायर के इस सत्र में चार मैच ही और बचे हैं। उसे नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ दो और वूरसेस्टरशायर व ससेक्स के खिलाफ 1-1 मैच खेलना है। पुजारा ने इसी साल नॉटिंघमशायर के लिए चार मैच में 44.6 के औसत से 223 रन बनाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उनके खेल की मदद से नॉटिंघमशायर डिविजन दो के टेबल में टॉप पर आने में सफल रहा था। उन्होंने ग्लोसेस्टरशायर के खिलाफ 112 रन की पारी खेली। पुजारा ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ हुई तीन मैच की टेस्ट सीरीज में दो शतक की मदद से 77.25 के औसत की बदौलत 309 रन बनाए थे।
अब हम नजर डालते हैं इस सत्र में काउंटी क्रिकेट में विभिन्न टीमों से अनुबंधित विदेशी खिलाडिय़ों पर :-
कबड्डी के पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को 55-18 से हराया
पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, लवलीना खेंलेगी एशियाड में गोल्ड मेडल मैच
Daily Horoscope