नई दिल्ली। चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी में लगातार निखार आता जा रहा है। पुजारा गजब की एकाग्रता और संयम के साथ खेलते हैं, जिससे उन्हें आउट करना आसान नहीं होता है। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया।
पुजारा ने 525 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों की मदद से 202 रन की पारी खेली। यह पुजारा के करिअर का तीसरा दोहरा शतक है। 29 वर्षीय पुजारा के अब 47 टेस्ट में 51.95 के औसत के साथ 3741 रन हो गए हैं। वर्ष 2010 में पहला टेस्ट खेलने वाले पुजारा 14 अर्धशतक और 11 शतक जमा चुके हैं।
अब हम नजर डालेंगे पुजारा से पहले टेस्ट में लगाए गए 9 दोहरे शतकों पर :-
LIVE आईपीएल-11 : दिल्ली को तीसरा झटका, गंभीर का विकेट गिरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व एकादश में राशिद, इन दो की भी पुष्टि
ATP रैंकिंग : राफेल नडाल मोंटे कार्लो जीत टॉप पर कायम, ज्वेरेव...
Daily Horoscope