ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एडिलेड (आस्ट्रेलिया) । पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल ने स्टीव स्मिथ पर आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन की अनदेखी करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि स्मिथ मैदान पर फील्डिंग में बदलाव कर रहे थे जो पेन ने लगाई थी। स्मिथ लगातार पेन द्वारा लगाई गई फील्डिंग में बदलाव करते रहते हैं।
मैक्क्वेरी स्पोटर्स रेडियो पर चैपल ने कहा, “मैं आपको बताता हूं कि मुझे पसंद नहीं है कि स्टीव स्मिथ फील्डरों की जगह बदलें। उन्होंने टिम पेन से बात की थी, वह पेन से ऑफ साइड में फील्डर की जगह बदलने की बात कर रहे थे, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि पेन ने उन्हें स्मिथ के मुताबिक फील्डर बदला। तब स्मिथ बदलने लगे, मुझे यह पसंद नहीं आया।“ आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से मात दे 2 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
(आईएएनएस)
तिरुवनंतपुरम टी-20 : सिमंस की तूफानी पारी से जीता इंडीज, भारत को 8 विकेट से हराया
रियल मेड्रिड ने एस्पेनयॉल को 2-0 से हराया
स्मिथ का सीएसए का क्रिकेट निदेशक बनना तय
Daily Horoscope