नई दिल्ली,। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया। टीम इंडिया की इस शानदार जीत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने खुशी जताते हुए कहा कि पूरा देश इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर गर्व करता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टीम इंडिया की इस जीत पर गर्व जताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया की एक और शानदार जीत! कौशल, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का एक सच्चा नजारा - रोहित की शानदार अगुआई में, जिसमें विराट ने भी अपनी खास प्रतिभा का परिचय दिया। पूरा देश इस अविश्वसनीय उपलब्धि पर गर्व करता है। गौरव से एक कदम दूर - ट्रॉफी घर ले आओ, लड़कों!"
कांग्रेस नेता डॉ. शमा मोहम्मद ने एक्स पर लिखा, "चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। 84 रन बनाने और आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई!"
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा, "जय हो इंडिया। हो गई है जीत हमारी, करो अब फाइनल की तैयारी। सबको बधाई, हम फाइनल में पहुंच चुके हैं।"
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर लिखा, "भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई है! इस शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बधाई और फाइनल के लिए टीम को शुभकामनाएं! जय हिंद"
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, "बधाई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के लड़ाकों ने फिर दिल जीत लिया! इस शानदार जीत ने पूरे देश को भी उत्साहित कर दिया है! भारतीय टीम को, फाइनल मैच के लिए, ढेर सारी अग्रिम शुभकामनाएं!"
--आईएएनएस
क्राफ्टन इंडिया का बीजीएमआई राइजिंग स्टार्स प्रोग्राम, ईस्पोर्ट्स प्रतिभा को देगा नया मंच
पहलगाम हमले के बाद पाक हॉकी टीम का एशिया कप दौरा खतरे में
ऑस्ट्रेलिया दौरा हमारे लिए मैच अनुभव हासिल करने का शानदार अवसर : सलीमा टेटे
Daily Horoscope