दुबई। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 76 रनों की पारी के बदौलत भारत ने चार विकेट से न्यूजीलैंड को हराया। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से ही टीम ने रन चेज किया और फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को मात दी।
प्लेयर ऑफ द मैच मिलने पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह काफी अच्छा है। हमने पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली और हमें जीत मिली, जो शानदार अनुभव है। हमने इस खेल को जिस तरह से खेला, उससे मैं बहुत खुश हूं। यह मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है, जो मैं वास्तव में करना चाहता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रोहित शर्मा ने कहा कि जब आप कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आपको टीम के समर्थन की आवश्यकता होती है और मेरे साथ मेरी पूरी टीम थी।
वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। रचिन रविंद्र ने कहा कि निश्चित रूप से यह कड़वा और मीठा दोनों है। हमने काफी बढ़िया क्रिकेट खेला। भारत को बधाई। यह सिर्फ इसलिए है कि हमें अच्छे विकेट पर खेलने का मौका मिला। मेरी मदद करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया। मुझे हमेशा गेंदबाजी करना पसंद है। सैंटनर हमेशा मुझे थोड़ा मज़ाक में कहते हैं कि मैं नेट्स में ज़्यादा गेंदबाजी नहीं करता। टीम के सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभानी है, हम बस अपना काम करते हैं।
बता दें कि दुबई में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 251/7 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में मैदान पर उतरी भारतीय टीम को 252 रनों का लक्ष्य आसान दिख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने लगातार झटके देकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। हालांकि, रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिसके बाद श्रेयस अय्यर (48) और केएल राहुल (नाबाद 34) की बेहतरीन बल्लेबाजी ने भारत को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी।
इस खिताबी जीत के साथ भारत ने 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया। इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (101 गेंदों में 63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (40 गेंदों में नाबाद 53 रन) की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत के स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: 251/7 (डेरिल मिचेल 63, माइकल ब्रेसवेल 53 नाबाद; कुलदीप यादव 2/40, वरुण चक्रवर्ती 2/45)
भारत: 254/6 (रोहित शर्मा 76, श्रेयस अय्यर 48; माइकल ब्रेसवेल 2/28, मिचेल सैंटनर 2/46)
--आईएएनएस
शुभमन गिल पर स्लो ओवर रेट के लिए लगा 12 लाख का जुर्माना
दौसा में 7 मई से मिनी आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट, विधायक ने किया बैनर विमोचन
केएल राहुल IPL के इतिहास में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने
Daily Horoscope