वे लिखते हैं, दोनों टीमें चैम्पियंस ट्रॉफी में बने रहने के लिए मैच जीतना
चाहती थीं। इसलिए यह सिर्फ योग्यता की बात नहीं, बल्कि ललक और भूख की बात
भी है। अंत में बांग्लादेश की मजबूत प्रतिबद्धता ने उसे जीत दिलाई जो
न्यूजीलैंड से ज्यादा थी। बशर ने शाकिब और महमुदुल्ला की तारीफ में लिखा
है, शाकिब ने बेहतरीन तरीके से शतक मारा। वहीं महामुदुल्ला की पारी को
देखना ज्यादा सुकूनदायक था। ये भी पढ़ें - भुवी ने इनसे सीखे गेंदबाजी के गुर, धोनी ने सिखाया फील्डिंग जमाना
उन्होंने लिखा है, वे बड़े टूर्नामेंट्स के
खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2015 विश्व कप में दो शतक लगाए थे। उनके बल्लेबाजी
क्रम को लेकर कुछ अनिश्चितता थी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें नंबर चार पर
बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वे इस स्थान पर अच्छा खेलते हैं और ज्यादा
जिम्मेदारी उन्हें बेहतर खिलाड़ी बना सकती है। उन्होंने कहा, यह पारी उनके
साथ लंबे समय तक रहेगी और उन्हें आत्मविश्वास देती रहेगी। मुझे उनसे अच्छे
खेल की उम्मीद है।
(IANS)
मैसी के पिता ने कहा..बार्सिलोना लौटना चाहता है उनका बेटा
सीनियर ओपन चैस टूर्नामेंट में दीक्षित और सीनियर वूमेन में कनिका बनी चैंपियन
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता
Daily Horoscope