टोरंटो। बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के लिए प्रतिबंधित किए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ अगले माह से शुरू होने जा रहे कनाडा टी20 टूर्नामेंट में मार्की खिलाड़ी होंगे। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल विवाद के बाद से स्मिथ का यह पहला मैच हो सकता है। बॉल प्रकरण के कारण स्मिथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में भी नहीं खेल पाए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्मिथ और क्रिस लिन दो ही ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जिन्हें कनाडा टी20 टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। इसके अलावा शाहिद आफरीदी, लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी और डेविड मिलर को भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। आईसीसी ने आयोजनकर्ताओं के हवाले से कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन 28 जून से 15 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें कनाडा की पांच और वेस्टइंडीज की एक टीम हिस्सा लेगी।
भारतीय हॉकी ने मुझे सब कुछ दिया: सलीमा टेटे
भारत के लिए फिर से खेलने का लंबा इंतजार किया: दीपक चाहर
सचिन तेंदुलकर मुम्बई हाफ मैराथन के पांचवें संस्करण को हरी झंडी दिखाएंगे
Daily Horoscope