• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

गाइडलाइंस के बाद ही आगरकर-परांजपे को लेकर कुछ कह सकता हूं : मदनलाल

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने मदनलाल, रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को नई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) में चुना है और इस सीएसी को ही दो नए चयनकर्ताओं का चुनाव करना है, लेकिन अभी तक समिति को उन गाइंडलाइंस की जानकारी नहीं दी गई है जिनके आधार पर सीएसी को चयनकर्ताओं को चुनना है। सीएसी को एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा के विकल्पों का चुनाव करना है।

वर्ष 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे मदनलाल ने आईएएनएस से कहा कि नियुक्ति के बाद उनकी बोर्ड के अधिकारियों से बात हुई थी लेकिन बीसीसीआई से अभी तक उन्हें किसी तरह की वो गाइडलाइंस नहीं मिली हैं जिनके आधार पर दो खाली स्थानों को भरा जाना है। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के बाद मेरी उनसे बात हुई थी, लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर मुझे अभी तक कोई गाइडलाइंस नहीं मिली हैं जिनके आधार पर चयन किया जाना है।

सीएसी को दो चयनकर्ताओं का चुनाव करना है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर मुख्य चयनकर्ता प्रसाद का स्थान लेने की रेस में सबसे आगे हैं। मदनलाल ने कहा कि चयन को लेकर स्पष्टता तभी आ पाएगी जब उन्हें गाइडलाइंस मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता कि आगरकर को चुना जाएगा या नहीं।

चूंकि जतिन परांजपे के तौर पर पहले ही पश्चिम जोन का प्रतिनिधत्व वहां है। मैं इस बारे में तभी बात कर सकता हूं जब मुझे चयन को लेकर गाइडलाइंस मिल जाएंगी। जोनल सिस्टम हालांकि अब लागू नहीं होता लेकिन आगरकर के आने का मतलब है कि सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व नहीं होगा क्योंकि खोड़ा इस जोन से आते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-CAC member madanlal reaction about ajit agarkar and jatin paranjpe
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cac member madanlal, ajit agarkar, jatin paranjpe, cricket advisory committee, bcci, msk prasad, gagan khora, guidelines, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved