मेलबर्न| आस्ट्रेलिया महिला टीम की पूर्व कप्तान बेलिंडा क्लार्क ने कहा है कि वह तीन दशक की सेवा के बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) में अपने पद से इस्तीफा देंगी। क्लार्क बीते ढाई साल से सीए की कार्यकारी महा निदेशक (कम्यूनिटी क्रिकेट) हैं। उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में 25 वर्ष काम किया है। वह 30 नवंबर को अपने पद से इस्तीफा देंगी। वह हालांकि 2022 में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की आयोजन समिति में रहेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीए द्वारा जारी बयान में क्लार्क के हवाले से लिखा गया है, "मैंने खेल के साथ अपने काम करने के समय का लुत्फ उठाया। सीए के साथ यह सफर 20 साल बाद खत्म हो रहा है, इसके अलावा सीएनएसडब्ल्यू के लिए साथ छह साल, इसके अलावा आईसीसी महिला समिति की सदस्य रहने, मैं जिस खेल को सबसे ज्यादा प्यार करती हूं उस खेल को अपनी तरफ से वापस देने के नए तरीके निकालने के लिए समर्पित हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरा सपना युवा लड़कियों को आगे बढ़ाना और आत्मविश्वास देना है। उन्हें नेतृत्व क्षमता को लेकर आत्मविश्वास दिलाना है।"
--आईएएनएस
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
वर्ल्ड कप से पहले बॉलिंग फॉर्म पर खुलकर बोले मैक्सवेल
Daily Horoscope