लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक नया फरमान जारी किया है। फरमान के अनुसार केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाड़ी यदि फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाएंगे उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा। पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 6 और 7 जनवरी को 4 चरणों में फिटनेस टेस्ट का आयोजन कराया जाएगा। इसमें पाकिस्तान टीम के स्ट्रैंग्थ एंड कंडीशनिगं कोच यासिर मलिक खिलाड़ियों की फिटनेस को परखेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिटनेस टेस्ट में 5 एरिया पर ध्यान दिया जाएगा जिसमें फैट, स्ट्रैंग्थ, एंड्यूरेंस, स्पीड एंड्यूरेंस और क्रॉस फिट शामिल हैं। सभी को बराबर तवज्जो दी जाएगी।
बयान के मुताबिक "खिलाड़ी जो फिटनेस के न्यूनतम पैमाने को भी नहीं पास कर पाएंगे उन पर उनके मानसिक वेतन का 15 फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा और वो तब तक जारी रहेगा जब तक वह न्यूनतम पैमाने को हासिल नहीं कर लेते।"
बयान में आगे कहा गया है "जो खिलाड़ी निरंतर इस टेस्ट में फेल होंगे उन पर केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने का खतरा होगा।"
(आईएएनएस)
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope