• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बुमराह का चौका,बांग्लादेश 149 पर ढेर,भारत को 308 रन की बढ़त

Bumrahs four, Bangladesh all out for 149, India lead by 308 runs - Cricket News in Hindi

चेन्नई । जसप्रीत बुमराह (50 रन पर 4 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल के बाद पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया। भारत को पहली पारी में 227 रन की भारी भरकम बढ़त मिली लेकिन उसने फॉलोआन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया और दूसरे दिन स्टंप्स तक तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब कुल 308 रन की बढ़त हो गयी है।
भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा पांच, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स पर शुभमन गिल 33 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त मिली थी जिससे अब उसकी कुल बढ़त 308 रन की हो गयी है।

इससे पहले बांग्लादेश की पहली पारी में बुमराह के चार विकेट के अलावा मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। बुमराह इस दौरान 400 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए । बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने 32, मेहदी हसन मिराज ने नाबाद 27 , लिटन कुमार दास ने 22 और कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने 20 रन बनाये।

भारत ने पहले सत्र में तीन विकेट लेकर बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया था। दूसरे सत्र में बांग्लादेश ने पांच और बल्लेबाज गंवाए।

लंच के बाद, सिराज ने गेंद को लाइन में रखा और नजमुल हुसैन शान्तो के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे थर्ड स्लिप में चली गई। अगले ओवर में, बुमराह ने गेंद को देर से मूव किया और मुशफिकुर रहीम के बल्ले का अच्छा किनारा लेकर सेकंड स्लिप में चली गई। गेंदबाजों की लगातार लाइन और लेंथ के बावजूद, लिटन दास और शाकिब अल हसन ने स्थिति संभालने की कोशिश की।

दोनों ने बुमराह, सिराज और आकाश दीप की गेंदों पर शानदार ड्राइव लगाए, इससे पहले शाकिब ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की ढीली गेंदों पर और बाउंड्री लगाई।

छठे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी तब समाप्त हुई जब दास ने जडेजा की ऑफ-स्टंप से बाहर की गेंद को स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक ध्रुव जुरेल के पास गई। दास ने 22 रन बनाये।

जडेजा के अगले ओवर में शाकिब ने रिवर्स-स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके जूते से टकरा गई और ऋषभ पंत ने आगे बढ़कर आसान कैच लपका। हसन महमूद और मेहदी हसन मिराज ने तीन चौके लगाए। बुमराह ने हसन महमूद को चाय के समय दूसरी स्लिप में कैच करा दिया।

भारत ने चायकाल के बाद दो और विकेट निकाल कर मेहमानों की पारी को 149 रन पर समेट दिया। बुमराह ने तस्कीन अहमद और सिराज ने नाहिद राणा को बोल्ड कर दिया। तस्कीन और नाहिद राणा दोनों ने 11-11 रन बनाये।

सुबह के सत्र में भारतीय टीम अपने कल के स्कोर में 37 रन जोड़ पाई। भारत को पहले तीन झटके तस्कीन अहमद ने दिए जबकि हसन महमूद ने जसप्रीत बुमराह के रूप में अंतिम विकेट लेकर भारतीय पारी को ऑलआउट कर दिया। महमूद ने पंजा खोलते ही सजदा किया। वह भारत में पांच विकेट हॉल लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। कल भारत के पहले चार विकेट भी महमूद ने ही लिए थे।महमूद को 83 रन पर पांच विकेट तथा तस्कीन अहमद को 55 रन पर तीन विकेट मिले।

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय पारी में शीर्ष स्कोरर की भूमिका निभाई।

बांग्लादेश ने दूसरे दिन की शुरुआत दूसरी नई गेंद लेकर की, जबकि अश्विन ने नाबाद 102 रन से आगे खेलना शुरू किया और भारत की पारी को 339/6 से आगे बढ़ाया।

तस्कीन अहमद ने दिन के अपने दूसरे ओवर में ही रवींद्र जडेजा को आउट कर दिया, तस्कीन ने गेंद को बल्ले के किनारे से सीधा कीपर के हाथों में पहुंचाकर 199 रन की साझेदारी को तोड़ दिया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 14 रन से अपना शतक बनाने से चूक गया।

आकाश दीप (17) चार चौके लगाने के बाद तस्कीन की गेंद पर मिड-ऑफ पर कैच हो गए। तस्कीन ने दिन का अपना तीसरा विकेट तब लिया जब अश्विन ने सही समय पर ड्राइव नहीं किया और मिड-ऑफ पर कैच दे बैठे और 133 गेंदों पर 113 रन बनाकर आउट हो गए। इस पर चेपॉक में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

महमूद ने दूसरे दिन के एक घंटे से भी कम समय में जसप्रीत बुमराह को थर्ड स्लिप में कैच कराकर भारत की पहली पारी समाप्त कर दी। तेज गेंदबाज भारत में टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज भी बने।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 91.2 ओवर में 376 रन (रविचंद्रन अश्विन 113, रवींद्र जडेजा 86; हसन महमूद 5-83, तस्कीन अहमद 3-55) और 23 ओवर में 3-81 (शुभमन गिल 33 नाबाद, ऋषभ पंत 12 नाबाद) बांग्लादेश 47.1 ओवर में 149 रन (शाकिब अल हसन 32; जसप्रीत बुमराह 4-50; रवींद्र जडेजा 2-19, मोहम्मद सिराज 2-30, आकाश दीप 2-19)

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bumrahs four, Bangladesh all out for 149, India lead by 308 runs
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bangladesh, chennai, jasprit bumrah, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved