दुबई। मुंबई इंडियंस ने
गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के क्वालीफायर-1
में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया। इसी के साथ मुंबई ने फाइनल
में जगह बना ली है।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 200 रन
बनाए। दिल्ली 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली
को हालांकि फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। वह अब क्वालीफायर-2
में खेलेगी और अगर वहां जीत हासिल कर लेती है तो फाइनल खेलेगी।
इस
मैच में दिल्ली के लिए मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली। स्टोइनिस
ने 65 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 46 गेंदें लीं। स्टोइनिस की पारी में छह
चौके और तीन छक्के लगाए। अक्षर पटेल ने 42 रन बनाए। आखिरी में उतरे अक्षर
ने 33 गेंदों का सामना किया और दो चौके तथा तीन छक्के लगाए।
इससे
पहले, मुंबई ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव
और ईशान किशन के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया।
सूर्यकुमार
ने 38 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाकर 51 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज
क्विंटन डी कॉक ने 25 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली।
शुरुआत में
सम्भलकर खेल रहे किशन ने 30 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से
नाबाद 55 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 14 गेंदों पर पांच छक्कों की
मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
इन दोनों के कारण मुंबई ने अंतिम पांच ओवर में 78 रन जोड़े। दोनों के बीच 23 गेंदों पर 60 रनों की साझेदारी हुई।
दिल्ली के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए। (आईएएनएस)
बुंडेसलिगा : बायर ने म्यूनिख को 2-1 से दी मात
तेरह साल से मैंने अपना प्लान नहीं बदला है : स्टार्क
एथलीट अकशदीप सिंह ने एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope