नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का कहना है कि वनडे प्रारूप में दोनों छोर से नई गेंदों के इस्तेमाल से गेंदबाजों को मदद मिलती है। ली का कहना है कि 50 ओवरों वाले प्रारूप में दो गेंदों का इस्तेमाल बड़ा मुद्दा नहीं है। भारतीय टेलीविजन का एक लोकप्रिय चेहरा रहने वाले ली ने यह भी कहा कि वे वनडे क्रिकेट को वापस उसी स्थिति में देखना चाहते हैं, जब 250 से 280 के स्कोर को प्रतिस्पर्धी स्कोर माना जाता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि इस माह की शुरुआत में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में छह विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए थे। इस कारण भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शुमार सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली थीं। ली ने कहा, गेंदबाजों को केवल विकेट चाहिए।
उन्हें उस पिच पर भी विकेट लेने होंगे, जिस पर बल्लेबाज आसानी से 400 रन बना रहे हैं या 450 का स्कोर खड़ा कर पा रहे हैं। मुझे अब भी लगता है कि 250-280 का स्कोर सबसे ज्यादा है। तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा वनडे में दो गेंदों के इस्तेमाल के नियम को इस प्रारूप को बिगाडऩे की सही पहल करार दिया था। इस पर ली ने उलट प्रतिक्रिया दी है।
इंडियन नेवी और 61 कैवेलरी ने रखा अपना दबदबा कायम
उम्मीद है कि मार्श दूसरा टेस्ट खेलेंगे लेकिन गेंदबाज़ी पर संशय जारी
क्राइस्टचर्च टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने तीन-तीन डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए
Daily Horoscope