नई दिल्ली। बाएं हाथ के ऑलराउंडर युवराज सिंह और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। दोनों ने भारतीय टीम की सफलता में काफी महत्वपूर्ण रोल निभाया है। प्रशंसक चाहते हैं कि वे एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए खेलें। हालांकि वे घरेलू क्रिकेट में खेलकर ही वापसी के लिए मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं, लेकिन वे मौजूदा रणजी सत्र के पहले मैच में पंजाब टीम के लिए नहीं खेले।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऐसे में भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज बिशन सिंह बेदी ने नाराजगी जताई है। हालांकि बेदी ने दोनों का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा इन्हीं की तरफ था। बेदी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट हर खिलाड़ी के लिए बेहद जरुरी है और मुझे वे खिलाड़ी बिल्कुल पसंद नहीं, जो इस क्रिकेट को छोड़ दें। मैं समझता हूं कि जो खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल रहा है, वह भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचा रहा है।
डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह यूडब्ल्यूडब्ल्यू-एशिया ब्यूरो सदस्य चुने गए
पुणे बिली जीन किंग कप एशिया-ओसनिया ग्रुप-1 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा
आईपीएल 2025 में धोनी की स्टंपिंग के कायल हुए सिद्धू, बोले '43 की उम्र में भी सर्वश्रेष्ठ'
Daily Horoscope