• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

बर्थडे स्पेशल : 45 के हुए राहुल द्रविड़, ये हैं 6 सबसे बड़ी पारियां

नई दिल्ली। जैमी, द वॉल, दीवार, मिस्टर रिलाएबल जैसे नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज गुरुवार को 45 साल के हो गए। द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। सोशल मीडिया पर द्रविड़ को खूब बधाइयां मिल रही हैं। खेल के प्रति जबरदस्त रूप से समर्पित तकनीक के मास्टर द्रविड़ को इस मौके पर बीसीसीआई ने खास अंदाज में बधाई दी है।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान द्रविड़ को बधाई देते हुए लिखा कमिटमेंट, कनसिसटेंसी, क्लास। आईसीसी, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सहित कई हस्तियों ने द्रविड़ को विश करते हुए उन्हें न्यूजीलैंड में 13 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 वनडे विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

द्रविड़ जूनियर भारतीय टीम के कोच हैं। कॉपी बुक स्टाइल में खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज द्रविड़ ने वर्ष 1996 में पहला टेस्ट व वनडे खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में असफल रहने के बाद उन्होंने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए थे। उनके खाते में 63 अर्धशतक व 36 शतक रहे।

टेस्ट क्रिकेटर माने जाने वाले द्रविड़ वनडे में भी 10000 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। द्रविड़ ने 344 वनडे में 39.16 के औसत व 71.24 के स्ट्राइक रेट के साथ 10889 रन जुटाए। उनके खाते में 83 अर्धशतक व 12 शतक हैं। द्रविड़ ने एकमात्र टी20 मैच वर्ष 2011 में इंग्लैंड में खेला और 31 रन की पारी खेली।

द्रविड़ कई वनडे मुकाबलों में विकेटकीपर की भूमिका में भी दिखे। द्रविड़ के व्यक्तिगत जीवन पर नजर डालें तो उन्होंने 4 मई 2004 को पेशे से सर्जन विजेता पेंढारकर से शादी की थी। उनके दो बेटे समित व अन्वय हैं।

अब हम देखेंगे राहुल द्रविड़ की टेस्ट और वनडे में खेली गईं 6 सबसे बड़ी पारियां :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birth Day Special : Rahul Dravid turns 45 years, see top 6 innings
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birth day special, rahul dravid, dravid 45 years, top 6 innings, happy birth day dravid, the wall dravid, team india batsman dravid, former captain dravid, special story on cricket records, under-19 world cup, coach dravid, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved