• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 7

47 के हुए कुंबले, पहले वनडे-टेस्ट से जुड़ा अजब संयोग, ये हैं...

नई दिल्ली। महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले मंगलवार को 47 साल के हो गए। कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरू (कर्नाटक) में हुआ था। जंबो के नाम से मशहूर कुंबले ने वर्ष 1990 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। कुंबले के करिअर के पहले वनडे और टेस्ट के साथ एक खास संयोग जुड़ा हुआ है। दरअसल इन दोनों मुकाबलों में तब भारतीय टीम के कप्तान स्टाइलिश बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुदद्दीन ने सैकड़े जमाए थे।

कुंबले का पहला वनडे 25 अगस्त 1990 को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में था। इस मैच में अजहर ने 108 रन बनाए थे। कुंबले को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर में 42 रन पर एक विकेट लिया। हालांकि भारत यह मैच चार गेंद पहले तीन विकेट से हार गया। कुंबले टेस्ट क्रिकेट का डेब्यू मैच मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला। 9 से 14 अगस्त तक खेला गया यह टेस्ट ड्रा रहा।

अजहर ने पहली पारी में बेहतरीन 179 रन बनाए। कुंबले का प्रदर्शन देखें, तो उन्हें पहली पारी में तीन विकेट मिले जबकि दूसरी में वे खाली हाथ रहे। वर्ष 2008 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले कुंबले ने 132 टेस्ट में 29.65 के औसत व 2.69 के इकोनोमी रेट के साथ 619 और 271 वनडे में 30.89 के औसत व 4.30 के इकोनोमी रेट के साथ 337 विकेट चटकाए। कुंबले टेस्ट के तीसरे सफलतम गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Birth Day Special : Anil Kumble turns 47 years old, see his top-5 performance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birth day special, anil kumble, 47 years old, top-5 performance, leg spinner anil kumble, jumbo, kumble birth day, kumble 47 years, coach kumble, kumble kohli, special story on cricket records, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved