दुबई। भारतीय ओपनर शिखर धवन और मुरली विजय आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अपनी रैंकिंग सुधारने में सफल रहे हैं। धवन और विजय ने पिछले सप्ताह अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में एकमात्र टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। धवन ने 107 और विजय ने 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
धवन इसी के साथ ही एक टेस्ट मैच में पहले दिन लंच से पहले शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे। अपनी इस शतकीय पारी की बदौलत धवन ताजा टेस्ट रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर करियर के अपने सर्वश्रेष्ठ 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं विजय छह स्थान ऊपर उठकर 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत ने इस टेस्ट मैच को दो दिन के अंदर ही पारी और 262 रन से जीता था। इस बीच बेंगलुरू टेस्ट में छह विकेट लेने वाले लेफ्ट स्पिनर रवींद्र जडेजा एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दो स्थानों के सुधार के साथ 25वें और उमेश यादव 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
आईपीएल 2022 - राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
भारत के लिए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं: विराट कोहली
इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभालने के लिए मैकुलम ने केकेआर को कहा अलविदा
Daily Horoscope