सिडनी। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) की टीम सिडनी थंडर ने भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ करार अगले दो सीजन के लिए बढ़ा दिया है। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को एक बार फिर हरमनप्रीत के साथ करार किया। उनका करार इसी साल नौ दिसंबर से शुरू होगा। पिछले सीजन में हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल में खेलने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने सिडनी के लिए 59.2 के औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए थे। वे अपनी टीम की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। भारतीय खिलाड़ी ने अपनी ऑफ स्पिन से लीग में छह विकेट अपने नाम किए थे जिनमें से चार विकेट मेलबोर्न स्टार्स के खिलाफ लिए थे। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वे सिडनी थंडर की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई थीं।
सिडनी के महाप्रबंधक ली जर्मन ने कहा, महिला विश्वकप के बाद हरमनप्रीत की क्रिकेट जगत में काफी मांग थी। उन्होंने पिछले सीजन में और विश्वकप में बता दिया था कि वे विश्व की सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक हैं।
हेड को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने के लिए सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना
मनसुख मंडाविया ने एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को सम्मानित किया
पूर्व भारतीय चयनकर्ता का मानना है कि एडिलेड में बुमराह का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा
Daily Horoscope