होबर्ट। बाएं हाथ के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड की पारी की मदद से होबर्ट हरिकेंस ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) में जीत दर्ज करने में सफल रहा। होबर्ट ने रोमांचक मैच में पांच गेंद रहते सिडनी थंडर को सात विकेट से मात दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
होबर्ट के सामने 194 रन का लक्ष्य था, जो उसने तीन विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल कर लिया। वेड ने 49 गेंदों पर सात चौकों व चार छक्कों की मदद से 85 रन ठोके। वेड और डी आर्की शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए 12.1 ओवर में 120 रन जुटाए। शॉर्ट ने 39 गेंदों पर पांच चौकों व तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए।
बेन मैक्डरमॉट ने 22 बन बनाए। जॉर्ज बेली 10 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। डूलन, जेम्स फॉकनर, जोहान बोथा व जोफ्रा आर्चर को बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी, जो लंबे शॉट खेलने में सक्षम हैं। सैम रेनबर्ड ने दो विकेट लिए।
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर इतिहास रचने की राह पर
Daily Horoscope