नई दिल्ली। भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को निजी कारणों के चलते भारत की टेस्ट टीम से मुक्त कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा की। जहां भुवनेश्वर श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैच की सीरीज के अगले दोनों टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, वहीं धवन 24 नवंबर से नागपुर में होने वाला दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भुवनेश्वर के विकल्प के रूप में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को बुलाया गया है। बीसीसीआई ने कहा कि इन दोनों खिलाडिय़ों ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से रिलीज करने का आग्रह किया था। भुवनेश्वर इसी सप्ताह शादी के बंधन में बंधेंगे।
भुवनेश्वर सोमवार को खत्म हुए कोलकाता टेस्ट में मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। भुवनेश्वर ने मैच में 96 रन पर आठ विकेट चटकाए। श्रीलंका बमुश्किल यह टेस्ट ड्रा करा पाया। दूसरी ओर, धवन ने पहली पारी में आठ और दूसरी में 94 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope