‘भुवनेश्वर विदेशी दौरे के लिए हमारी योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा’ ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5
कोलकाता।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार
की तारीफ करते हुए कहा कि वे टीम की योजना का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं,
खासकर विदेशी दौरों के लिए। भुवनेश्वर ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में
श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट (88/4 और 8/4) लिए।
उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। कोहली ने मैच के बाद कहा,
भुवनेश्वर भारत के लिए हर टेस्ट मैच में खेलने के प्रबल दावेदार हैं।
वे
हमारी योजनाओं को महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे, खासकर विदेशी दौरों पर। कोहली
के इस बयान को भारतीय टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से जोडक़र देखा जा
रहा है। कोहली ने कहा कि भुवनेश्वर अब और भी अधिक तेजी से गेंदबाजी कर रहे
हैं। कोहली ने कहा, उनकी गेंदबाजी में गति आई है। वे जब भी टीम में आते
हैं, मौकों का पूरा फायदा उठाते हैं।
बेन स्टोक्स कोई गेंद फेंके बिना भी जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं: ब्रेंडन मैकुलम
किरण जॉर्ज, लक्ष्य सेन क्वार्टर में, सात्विक-चिराग, साइना नेहवाल बाहर
केरला ब्लास्टर्स एफसी ने प्रबीर दास के साथ 3 साल का करार किया
Daily Horoscope