• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेन स्टोक्स को खलने लगी विराट कोहली की कमी, बोले- 18 नंबर की जर्सी न देखना थोड़ा अजीब लगेगा

Ben Stokes started missing Virat Kohli, said - it will be a bit strange not to see jersey number 18 - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली । इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की कमी खलने लगी है। उनका कहना है कि 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज मे 'जर्सी नंबर-18' को न देखना, काफी अजीब होगा। इंग्लैंड के दौरे पर भारत को कोहली की 'जुझारू भावना' की कमी खलेगी। इंग्लैंड क्रिकेट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत को खेल में कोहली के जुझारूपन, उनकी होड़, जीतने की इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने 18 नंबर को अपना बना लिया है, है न? किसी भी भारतीय खिलाड़ी की पीठ पर 18 नंबर न देखना थोड़ा अजीब होगा, लेकिन वह लंबे समय से भारत के लिए बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।" इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आगे कहा, "कोहली अविश्वसनीय रहे हैं। वह इसके हकदार हैं। मुझे यकीन है कि भारत में उनकी बहुत तारीफ हुई है। यहां के खिलाड़ियों ने यकीनन उनकी तारीफ की है। आप जानते हैं कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए हां, वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं।"
स्टोक्स ने खुलासा किया है कि कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने इस खिलाड़ी को मैसेज भेजा था। स्टोक्स ने कहा, "मैंने उन्हें मैसेज किया था कि उनके खिलाफ नहीं खेलना शर्म की बात होगी, क्योंकि मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है। हम दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं, क्योंकि जब हम मैदान पर होते हैं, तो हमारी मानसिकता एक जैसी होती है कि यह एक लड़ाई है।"
विराट कोहली ने अपने 14 साल के टेस्ट करियर में 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं। वह ग्रीम स्मिथ (53 जीत), रिकी पोंटिंग (48 जीत) और स्टीव वॉ (41 जीत) के बाद चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं।
टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के बिना पांच टेस्ट मैचों के दौरे पर बड़ी चुनौती का सामना कर सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब भारतीय टेस्ट टीम की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के हाथों में है।
इंग्लैंड का दौरा नए कप्तान गिल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत का भी संकेत है। पांच मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों के लिए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप- 2025-27 चक्र की शुरुआत भी है।
भारत 20 जून से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड का सामना करेगा। दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबस्टन में खेला जाएगा, जबकि तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में आयोजित होगा। भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर जाएंगी, जिसके बाद 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में टेस्ट सीरीज का समापन होगा।
भारत का लक्ष्य साल 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ben Stokes started missing Virat Kohli, said - it will be a bit strange not to see jersey number 18
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ben stokes, virat kohli, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved