कल्याणी (पश्चिम बंगाल)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पश्चिम बंगाल के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में ना खेलने को कहा है ताकि वे खुद को न्यूजीलैंड दौरे के लिए फिट रख सकें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साहा को पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दिन-रात टेस्ट मैच में अंगुली में चोट लग गई थी और वे फिलहाल उसी चोट से उबर रहे हैं। पश्चिम बंगाल ने मंगलवार को ही रणजी ट्रॉफी के अपने मैच में हैदराबाद को 303 रनों से हराया है।
बंगाल के कोच अरुण लाल ने मैच के बाद कहा कि साहा रविवार से दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मुझे लगता है कि बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें इसमें नहीं खेलने को कहा है। कोच ने कहा, यह उनके लिए अच्छा होगा, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भारत के लिए खेलना अपने आप में उमरान मलिक के लिए बड़ी बात: हार्दिक पांड्या
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल होंगे मयंक अग्रवाल
इयोन मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास लेने पर कर रहे विचार
Daily Horoscope