बांग्लादेश के बाद टी20 विश्व कप विजेता विंडीज भारत दौर पर आएगी। उसका दौरा छह दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर को खत्म होगा। वेस्टइंडीज तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। छह, आठ और 10 दिसंबर को मुंबई, तिरुवंनतपुरम, हैदराबाद में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। 15, 18 और 22 दिसंबर को चेन्नई, विशाखापट्टनम, कटक में तीन वनडे मैच खेलेगी। ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन
2019 का अंत इसी सीरीज के साथ होगा और 2020 की शुरुआत जिम्बाब्वे के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज से होगी। जिम्बाब्वे के साथ भारत पहला टी20 गुवाहाटी में पांच जनवरी को, दूसरा मैच सात जनवरी को इंदौर में और तीसरा तथा आखिरी टी20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेलेगी। 2020 में भारत, जिम्बाब्वे के बाद ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
14, 17 और 19 जनवरी को यह दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। इस सीरीज के मैच मुंबई, राजकोट और बेंगलुरू में खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। इस बार यह दोनों टीमें सिर्फ तीन वनडे मैच खेलेंगी। यह तीनों मैच 12, 15 और 18 मार्च को क्रमश: धर्मशाला, लखनऊ और कोलकाता में खेले जाएंगे।
विश्व में पहली बार क्रिकेट फॉर फिजिकली चैलेंज्ड पाइथियन गेम्स के चार्टर में हुआ शामिल
भारत में ऑनलाइन खेलों की बढ़ती लोकप्रियता: डिजिटल गेमिंग क्रांति की खोज
मधवाल के ओवर में लगे तीन छक्कों पर गिल ने कहा, 'शायद यही मेरा दिन था'
Daily Horoscope