नई दिल्ली| पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा है कि वह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से काफी प्रभावित हैं। गांगुली ने हालांकि साथ ही अन्य भारतीय क्रिकेटरों की भी तारीफ की। क्लासप्लस के यूट्यूब चैटशो पर जब गांगुली से उनके पसंसदीदा भारतीय क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "सभी (मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों के बीच) शानदार खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष होने के नाते, मैं किसी एक का नाम नहीं लूंगा। मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं। मैं ऋषभ पंत से प्रभावित हूं। मैं जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को पसंद करता हूं। मैं शार्दुल ठाकुर को भी पसंद करता हूं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गांगुली को इस साल की शुरूआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था। हालांकि उन्होंने कहा है कि अब वह फिट और ठीक हैं और अपने काम पर भी वापस लौट आए हैं।
पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं फिट और ठीक हूं और काम पर वापस लौट आया हूं।"
--आईएएनएस
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope