नई दिल्ली| कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई अब आईपीएल के 14 वें सीजन के बाकी बचे मैचों को मुंबई स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है। आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद आईपीएल के 14वें सीजन में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ होने वाले कोलकाता के मैच को टाल दिया गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, यदि मुंबई की योजना बनती है, तो आईपीएल के बाकी मैचों को इस सप्ताह के अंत तक मुंबई में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके लिए कई डबल हेडर के साथ एक रिजेक्टेड टूनार्मेंट शेड्यूल की आवश्यकता होगी। 30 मई से जून की शुरूआत तक आईपीएल फाइनल होने की भी संभावना है।
आईपीएल के 14वें सीजन के लिए छह आयोजन स्थल है, इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई शामिल हैं। चेन्नई और मुंबई ने अपने मैचों की मेजबानी की है और अहमदाबाद तथा दिल्ली बाकी बचे मैचो की मेजबानी कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एशियाई खेल - एथलेटिक्स, स्क्वैश और तीरंदाजी में पदकों के साथ भारत के पदकों की संख्या 81 तक पहुंची
रेसलिंग : सुनील ने ग्रीको-रोमन 87 किग्रा में जीता ब्रॉन्ज
भारत ने हॉकी में कोरिया को 5-3 से रौंदकर फाइनल में बनाई जगह
Daily Horoscope