नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने सोमवार को कहा कि अगर सरकार की सहमति होती है, तो पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव है। एक समाचार चैनल को दिए बयान में चौैधरी ने यह बात कही। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चौधरी ने कहा, हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सब कुछ सरकार की अनुमति पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, सरकार की अनुमति के बगैर पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है। पिछली बार पाकिस्तान और भारत के बीच दिसम्बर 2012 में द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन हुआ था।
इस श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टीम भारत आई थी और दोनों टीमों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज और दो टी20 मैच की सीरीज खेली गईं थी। दोनों देशों के बीच 4 जून को इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का वनडे मुकाबला खेला जाना है।
(IANS)
आईपीएल 2023:मुम्बई इंडियंस सफल होगा यदि टिम डेविड और ग्रीन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जगह भरने में सफल रहे: हरभजन
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दल घोषित, मोहम्मद नबी की वापसी
एंगुलो, ऑडरेनेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैत्री मैच के लिए इक्वाडोर की टीम में शामिल
Daily Horoscope