नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) 29 मई को दुबई में दोनों देशों के बीच किए गए समाझौता ज्ञापन को लेकर बैठक करेंगे। इस समझौते के तहत दोनों देशों कों 2015 से 2023 के बीच छह द्विपक्षीय सीरीज खेलनी थी। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते भारतीय सरकार ने बीसीसीआई को श्रृंखला के लिए मंजूरी नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों देशों के बीच यह समझौता 2014 में हुआ था, लेकिन भारत ने 2015 में श्रृंखला खेलने से मना कर दिया था और ऐसे आसार हैं कि वह 2017 में भी इसके लिए राजी नहीं होगा। इसी महीने की शुरुआत में पीसीबी ने बीसीसीआई को नोटिस भेजा था और 2015 में न हुई श्रृंखला के लिए हर्जाना मांगा था। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा था कि समझौता ज्ञापन सिर्फ एक पत्र था न कि अनुबंध। उसने दो सप्ताह पहले भारतीय सरकार को पत्र भी लिखा है।
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अभिताभ चौधरी ने कहा है कि वह इस बात को पीसीबी के चैयरमेन के साथ भी साझा करेंगे। चौधरी ने कहा कि पीसीबी के जवाब में समझौते में श्रृंखला से पहले बैठक की बात की जिक्र किया गया है। PCB अध्यक्ष शहरयार खान के साथ होने वाली बैठक में चौधरी बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बैठक में पीसीबी के कानूनी सलाहकार भी शामिल होंगे।
इंडियन पोलो ऐसोसियेशन का पोलो सीजन चंडीगढ़ पोलो कल्ब में हुआ शुरु
हनुमानगढ़ में डबल विकेट क्रिकेट सीनियर वर्ग का ट्रायल शिविर आयोजित
A bright future for India’s gaming market?
Daily Horoscope