सिडनी| सिडनी सिक्सर्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी 10वें सीजन के लिए इंग्लैंड के जैक बॉल के साथ करार किया है। जैक गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से रवाना होंगे जहां वह राष्ट्रीय टीम के साथ हैं। वह बीबीएल के मौजूदा विजेता के साथ क्रिसमस के बाद जुडेंगे। इससे पहले वे अपना क्वारंटीन पूरा करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जैक अपने देश के टॉम कुरैन के स्थान पर सिक्सर्स के स्थान पर आए हैं। उन्होंने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीबीएल से नाम वापस ले लिया है।
जैक टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करेंगे जिसमें बेन ड्वारसुइस, जैक्सन बर्ड, गुरिंदर संधू, ल्यॉय पोप, बेन मानेनटी और अनुभली स्टीव ओ कीफ हैं।
--आईएएनएस
अंकिता रैना, सुमित नागल एकल क्वार्टर में हारे
ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण और रजत, पेरिस ओलंपिक पर नजरें
एशियन गेम्स 2023 :1974 के बाद पुरुषों की स्कीट में अनंत जीत सिंंह ने जीता रजत
Daily Horoscope