एडिलेड| युवा खिलाड़ी लियाम स्कॉट और स्पेंसर जॉनसन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलेत हुए नजर आएंगे। बीबीएल के 10वें सीजन की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्कॉट मार्श शेफील्ड शील्ड में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए चार मैच खेले थे। उन्होंने विक्टोरिया के खिलाफ मैच बचाने वाले 61 रनों की पारी खेली थी।
दूसरी तरफ जॉनसन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो स्ट्राइकर्स की तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे।
मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा, "हम लियाम और स्पेंसर का एडिलेड स्ट्राइकर्स में स्वागत करते हैं। हम उन्हें उनका पहला बीबीएल करार सौंप अच्छा महसूस कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "स्पेंसर बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं और शेफील्ड शील्ड में हमने जो स्कॉट को देखा, उससे हम काफी प्रभावित हुए। हम इन युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने का काम जारी रखेंगे।"
--आईएएनएस
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope