एडिलेड। सिडनी थंडर ने ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग (बीबीएल) टी20 टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लबाजी करते हुए सिडनी ने 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 35 गेंदों पर छह चौकों व चार छक्कों की मदद से 59 रन ठोके। क्रिस मौरिस ने 21, नायर ने 18, उस्मान ख्वाजा ने 15 रन का योगदान दिया। कप्तान कैलम फग्र्यूसन 1 रन पर ही आउट हो गए। पीटर सिडल ने दो और नेसेर, एगर, राशिद खान व टिम हैड ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में एडिलेड की टीम नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। वेल्स ने 34, कप्तान हैड ने 32, विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 28 रन की पारी खेली। सैम्स ने तीन, कुक और मौरिस ने 1-1 तथा ट्रेमैन ने एक विकेट लिया। हेल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope