पर्थ। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग के 21वें मैच में ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 10 गेंदों पहले पांच विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ ने छह विकेट पर 135 रन का साधारण स्कोर बनाया। टर्नर ने 47, माइकल क्लिंगर ने 26, विकेटकीपर कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने 24, कप्तान मिशेल मार्श व एश्टन अगर ने 11-11 रन बनाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैन ऑफ द मैच चुने गए अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर में 10 रन देकर दो विकेट चटकाए। बेन कटिंग को भी 2 और जेम्स पैटिंसन व डोगेट को 1-1 विकेट मिला। जवाब में ब्रिसबेन ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान क्रिस लिन ने 33, कटिंग ने नाबाद 26, बन्र्स ने नाबाद 20, मैट रेनशॉ ने 18, ब्रेंडन मैकुलम ने 13 और ब्रांयट ने 11 रन बनाए। नाथन कोल्टर नाइल ने 3 और बेहरेनडॉर्फ व रिचर्डसन ने 1-1 विकेट लिया।
मेलबोर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 8 विकेट से पीटा
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
भारत ने रचा इतिहास, इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहला थॉमस कप जीता
साइमंड्स की मौत पर क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
Daily Horoscope