• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सचिन पाजी के साथ बल्लेबाजी करना टेस्ट करियर का यादगार पल : मिश्रा

Batting with Sachin paji memorable moment of Test career: Mishra - Cricket News in Hindi

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2011 टेस्ट सीरीज में खेली गई अपनी 84 रनों की पारी को याद किया है। मिश्रा ने इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी की थी जिसे वो अपने टेस्ट करियर के सबसे यादगार पलों में गिनते हैं। लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए सीरीज के चौथे मैच में मिश्रा ने पहली पारी में 43 रन बनाए थे और फिर दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने सचिन के साथ बल्लेबाजी की थी जिन्होंने 91 रनों की पारी खेली थी। हालांकि इन दोनों के प्रयास जाया चले गए थे क्योंकि भारत को उस मैच में हार मिली थी। मिश्रा ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मुझे सचिन पाजी के साथ बल्लेबाजी करने पर गर्व है। मुझे लगता है कि वो मेरे टेस्ट करियर के सबसे यादगार पलों में से एक है। हम 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर थे। मैंने पहली पारी में 43 रन बनाए थे।"
उन्होंने कहा, "दूसरी पारी में हमें फॉलोऑन मिला था और हमें हार टालने के लिए खेलना था। मैं नाइटवॉचमैन की तरह गया था और सचिन पाजी ने पूरा पारी के दौरान मेरा मार्गदर्शन किया था।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "हमारे लिए जरूरी था कि हम सुबह के सत्र को निकाल दें और मैंने 84 रन जबकि पाजी ने 91 बनाए। लेकिन मुझे इस बात का पछतावा है कि हम टेस्ट मैच हार गए।"
मिश्रा ने कहा कि वह आठ साल दिल्ली में गुजार चुके हैं और इसलिए इस आईपीएल टीम से जुड़ाव महसूस करते हैं।
उन्होंने कहा, "आठ साल बिताने के बाद मैं दिल्ली कैपिटल्स से भावनात्मक तौर पर काफी जुड़ा हुआ महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि यह टीम मेरे डीएनए का हिस्सा है। मेरा लक्ष्य हमेशा से 100 फीसदी से ज्यादा देना होता है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Batting with Sachin paji memorable moment of Test career: Mishra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: batting with sachin paji memorable moment, test career, amit mishra, sachin tendulkar, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved