नई दिल्ली। बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में बुधवार (30 अगस्त) का दिन यादगार रहेगा। बांग्लादेश ने आज मीरपुर (ढाका) के शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बांग्लादेश ने यह मुकाबला 20 रन से जीता। पहली पारी में 84 रन बनाने के साथ टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांग्लादेश ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। इससे पहले दोनों देशों के बीच खेले गए चारों मुकाबलों में कंगारू टीम ने बाजी मारी थी।
बांग्लादेश के खाते में अब कुल 10 टेस्ट जीत हो गई है। इस जीत से निश्चित रूप से बांग्लादेशी टीम का मनोबल बढ़ेगा और देश में क्रिकेट की लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। वैसे बांग्लादेश ने ओवरऑल 101 टेस्ट में से 10 जीते, 76 हारे और 15 ड्रा खेले।
अब हम जानेंगे बांग्लादेश की टेस्ट की 9 और जीत के बारे में :-
पहले 2 वनडे के लिए इंडीज ने किए 3 बदलाव, कैंपबेल पहली बार शामिल
पहला टेस्ट : कुशल परेरा के शतक से श्रीलंका की रोमांचक जीत
दिग्गज टीमों की परछाईं से निकलकर घरेलू क्रिकेट की दिग्गज बनी विदर्भ
Daily Horoscope