बेंगलुरू। पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में भारत और आस्ट्रेलिया
की टीमें आज एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। विराट कोहली
की कप्तानी वाली भारतीय टीम 3-0 से पहले ही अजेय बढ़त ले चुकी है। कोहली की
नजरें इस मैच को जीत कर महेंद्र सिंह धौनी के रिकार्ड को तोडऩे पर होंगी।
भारतीय टीम जीत हासिल कर लेती है तो कोहली वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर
लगातार सबसे ज्यादा जीत (लगातार नौ मैच में जीत) हासिल करने के मामले में
धौनी को पीछे छोड़ देंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पिछले मैच
में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि, पहले दो मैचों में उसका मध्यक्रम
विफल रहा था। लेकिन टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इसमें बदलाव किए और
तीसरे मैच में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चौथे नबंर पर उतारा और
उनके स्थान पर मनीष पांडे को भेजा। उनका यह प्रयोग सफल रहा और टीम को जीत
मिली।
रोहित और अजिंक्य रहाणे पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की
जिम्मेदारी होगी। रहाणे ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था। वहीं कोहली और
धौनी भी बल्ले से रन कर रहे हैं।
इस सीरीज में भारत की गेंदबाजी
उसकी सबसे बड़ी ताकत रही है। चाहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर
कुमार हों या स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव, सभी ने बेहतरीन
प्रदर्शन किया है।
सीरीज पर कब्जा जमा चुकी मेजबान टीम इस मैच में
बेंच पर बैठे खिलाडिय़ों को आजमा सकती है। मोहम्मद शमी, उमेश यादव और अक्षर
पटेल इस स्थिति में अंतिम एकदाश में आ सकते हैं।
वहीं, मेहमान टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। वह बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत के बाद भी पीछे रह जाती है।
कप्तान
स्टीव स्मिथ और गेंदबाजी में नाथन कल्टर नाइल को छोडक़र कोई और खिलाड़ी
लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। हालांकि पिछले मैच में सलामी
बल्लेबाज एरॉन फिंच की वापसी से टीम को मजबूती मिली, उन्होंने आते ही शतक
जड़ा।
लगातार खिलाड़ियों के बदलाव से कोलकाता का प्रदर्शन रहा खराब : पीटरसन
एफआईएच हॉकी 5 के पहले सीजन में भारतीय हॉकी टीम लेगी हिस्सा
वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था : ब्रावो
Daily Horoscope