नई दिल्ली। भारत को गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 92 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 14.4 ओवर में ही मंजिल हासिल कर ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिए जाने से आज दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहला वनडे खेलने का मौका मिला। हालांकि 19 साल के शुभमन का डेब्यू निराशाजनक रहा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे शुभमन 32 मिनट क्रीज पर रहे और 21 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 9 रन ही बना सके।
वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कॉट एंड बॉल्ड हो गए। शुभमन ने पिछले साल न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता था।
अब हम देखेंगे शुभमन से पहले वनडे में डेब्यू करने वाले पिछले 5 भारतीयों का प्रदर्शन :-
वनडे विश्व कप के विजेता को मिलेंगे 33 करोड़ रुपये
लाइव स्ट्रीमिंग में विकृत भारतीय मानचित्र दिखाए जाने पर मोटोजीपी ने माफी मांगी
भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम चीनी ताइपे को 3-0 से हराकर इतिहास रचने की राह पर
Daily Horoscope